प्रत्येक वर्ष पौष माह में सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और तब मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है।
इस दिन से सूर्य उत्तरायण होते हैं, इस दिन का विशेष महत्व होता है। इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है।
इस दिन दान और पुण्य का विशेष महत्व होता है। पवित्र नदी में स्नान करें और फिर जरूरतमंद लोगों को दान देना चाहिए।
हालांकि मकर संक्रांति कब है, इसको लेकर दुविधा में है। ऐसे में बताते हैं कि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त कब है और कब मनाई जाएगी।
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार,15 जनवरी को सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं।
इसलिए मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जाएगी। इस दिन सूर्य देव की पूजा करें और पवित्र नदी में स्नान करें।
इस दिन सूर्योदय से पहले उठें और फिर घर की साफ-सफाई करें। इसके बाद दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर गंगाजल युक्त जल से स्नान करें।
स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करें और फिर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद थोड़े से तिल लेकर बहती जलराशि में प्रवाहित करें। इस दिन दान अवश्य करें।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com