Jaya Ekadashi कब है? जानें शुभ मुहूर्त


By Amrendra Kumar Yadav17, Feb 2024 02:38 PMjagran.com

एकादशी का विशेष महत्व

एकादशी पर्व का बहुत महत्व है, एकादशी पर्व प्रत्येक महीने में 2 बार होता है। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत का पालन किया जाता है।

जया एकादशी

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी होती है, इस एकादशी का अत्यधिक महत्व है। इस दिन व्रत का पालन करने से जीवन में सुख-शांति आती है।

कब है जया एकादशी?

जया एकादशी का व्रत इस साल 20 फरवरी को रखा जाएगा, ऐसा माना जाता है कि इस व्रत के बारे में भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर को इस व्रत के बारे में बताया था।

जया एकादशी शुभ मुहूर्त

इस एकादशी का शुभ मुहूर्त 19 फरवरी सुबह 8 बजकर 49 मिनट से शुरु होकर अगले दिन 20 फरवरी को 9 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, यह व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा।

पापों का होता है नाश

इस व्रत का पालन करने से पापों से मुक्ति मिलती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मानसिक रूप से मिलती है शांति

जया एकादशी के दिन व्रत का पालन करने से मानसिक रूप से शांति मिलती है और सभी कष्ट दूर होते हैं।

विष्णु मंत्र का करें जाप

ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥

भगवान विष्णु पूजन मंत्र

मङ्गलम् भगवान विष्णुः, मङ्गलम् गरुणध्वजः। मङ्गलम् पुण्डरी काक्षः, मङ्गलाय तनो हरिः॥

जया एकादशी का व्रत माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होता है, इस साल यह व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com