Utpanna Ekadashi पर करें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा


By Amrendra Kumar Yadav06, Dec 2023 09:00 PMjagran.com

उत्पन्ना एकादशी

उत्पन्ना एकादशी का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। ऐसा माना जाता है इस दिन ही विष्णु के अंश से इस एकादशी की उत्पत्ति हुई थी, इसलिए इसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है।

कब है उत्पन्ना एकादशी?

उत्पन्ना एकादशी इस साल 8 दिसंबर को मनाई जा रही है, जो लोग पहली बार एकादशी का व्रत करने का सोच रहे हैं, यह दिन बहुत शुभ है।

करें ये खास उपाय

एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इस दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।

ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर करें पूजा

इस दिन ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु की पूजा करें और एक पान के पत्ते पर ऊं श्री विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करें, इस पत्ते को अगले दिन पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें, इससे आर्थिक संकट दूर होते हैं।

पंचामृत से करें भगवान विष्णु का अभिषेक

इस दिन भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें, इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी और कार्यक्षेत्र में नए काम कर सकेंगे।

पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक

उत्पन्ना एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दिया जलाएं और पेड़ की परिक्रमा करें, ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

माता तुलसी को श्रृंगार की सामग्री करें अर्पित

अगर वैवाहिक जीवन में किसी भी परेशानी आ रही है तो इस दिन तुलसी माता को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें।

दान का विशेष महत्व

एकादशी के दिन दान का विशेष महत्व है, इस दिन गरीबों व जरूरतमंद लोगों को अन्न व कपड़ों का दान करना चाहिए।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com