कन्या पूजन में इन बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगा फल


By Amrendra Kumar Yadav15, Apr 2024 02:19 PMjagran.com

चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि का समय चल रहा है, नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और कन्या पूजन का भी विशेष महत्व होता है। कन्या पूजन अष्टमी और नवमी तिथि को किया जाता है।

कुमारिका पूजन

कन्या पूजन को कुमारिका पूजन के नाम से भी जाना जाता है, कन्या पूजन करने से जीवन में सौभाग्य आता है और सुख-समृद्धि आती है।

इन बातों का रखें ध्यान

हालांकि कन्या पूजन करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, इन नियमों के बारे में बताएंगे।

सच्चे भाव से बुलाएं कन्याएं

कन्या पूजन के लिए कन्याओं को सच्चे भाव से बुलाएं और परिवार सहित उनका स्वागत करें तथा पवित्र स्थान पर बिठाएं।

काली चीजों का न करें इस्तेमाल

पूजा के समय काली चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।

अक्षत, कुमकुम से करें तिलक

पूजा करते समय अक्षत, कुमकुम और फूल से कन्याओं का तिलक करना चाहिए और इसके बाद भोजन कराएं।

नौ कन्याओं को बुलाएं

कन्या पूजन के लिए कम से कम नौ कन्याओं को बुलाना चाहिए और इनके साथ में एक लड़के को भी बुलाना चाहिए।

उपहार और दान दें

कन्या पूजन के बाद कन्याओं को क्षमता अनुसार उपहार देना चाहिए और उचित दान भी करना चाहिए। इसके बाद कन्याओं के पैर छूने चाहिए।

कन्या पूजन करते समय इन नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com