ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। ओटीटी के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते अलग-अलग जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ऐसे में इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ शानदार फिल्मों और सीरीज की बात करेंगे। ओटीटी पर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं तो इनका आनंद ले सकते हैं।
नवाजुद्दीन स्टारर यह फिल्म 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में एक्टर एक पुलिस रोल में नजर आएंगे। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकेंगे।
यह फिल्म 28 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। इसमें 3 महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करती हैं लेकिन उन्हें सोसाइटी का प्रेशर झेलना पड़ता है।
पहले सीजन की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा सीजन भी रिलीज को तैयार है। यह शो 26 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है।
साइंस से जुड़ी फिल्मों के शौकीन हैं तो इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस न करें। फिल्म ह्युमन के नेचर के साथ कनेक्शन को दिखाती है। इसे 25 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
यह एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को दिखाया गया है जो सैंडविच शॉप को एक बड़े रेस्त्रां में डेवलप करना चाहता है।
इस शो में पत्रकारों की कहानी दिखाई गई है जो अमेरिका में हो रहे सिविल वॉर को कवर करने जाते हैं। यह शो 28 जून को अमेजन पर रिलीज हो रहा है।
इस हफ्ते ओटीटी पर ये फिल्में और सीरीज देख सकते हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com