हर लुक को खास बना देंगे Deepika Padukone के ट्रेंडी नेकपीस


By Shradha Upadhyay24, Jun 2024 03:40 PMjagran.com

मॉम टू बी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं। अभिनेत्री इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एन्जॉय कर रही हैं।

दीपिका पादुकोण ट्रेंडी नेकपीस

अपनी एक्टिंग के साथ दीपिका अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चाओं में छाई रहती हैं। ऐसे में आज हम आपको डीवा के ट्रेंडी नेकपीस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप हर मौके पर कैरी कर सकती हैं।

सिल्वर स्लीक नेकपीस

अभिनेत्री का सिल्वर स्लीक नेकपीस काफी खूबसूरत लग रहा है। इसे आप इंडियन और वेस्टर्न किसी के भी साथ पहन सकती हैं।

स्टोन लांग नेकपीस

दीपिका का स्काई ब्लू सिल्वर लांग नेकपीस क्लासी लुक दे रहा है। इसे आप किसी भी फंक्शन में कैरी करके अपने लुक को खास बना सकती हैं।

पर्ल कंठी नेकपीस

इस तरह के स्लीक से पर्ल कंठी नेकपीस आपके वेस्टर्न ऑउटफिट में जान डाल देंगे। ये आपको सिंपल के साथ स्मार्ट लुक देंगे।

मल्टीलेयर नेकपीस

दीपिका पादुकोण का मल्टीलेयर नेकपीस गॉर्जियस लुक दे रहा है। इंडियन ऑउटफिट के साथ ये चार चांद लगा देगा।

अमेरिकन डायमंड

इस तरह एक अमेरिकन डायमंड नेकपीस आपके लुक को रॉयल बनाते हैं। आप इन्हें वेडिंग फंक्शन में कैरी करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

सिंगल स्टोन नेकपीस

साड़ी के साथ आप दीपिका के जैसा सिंगल स्टोन नेकपीस स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को ग्लैमरस बना देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ