Shardiya Navratri: घटस्थापना करते समय कलश में जरूर डालें ये 3 चीजें


By Ashish Mishra01, Oct 2024 12:30 PMjagran.com

शारदीय नवरात्रि

सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस दौरान मां दुर्गा को नौ रूपों की पूजा होती है। आइए जानते हैं कि घटस्थापना के समय कलश में कौन सी चीजें डालनी चाहिए?

घटस्थापना शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 03 अक्टूबर को होगी। वहीं, इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। ऐसे में घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।

अभिजीत मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा तिथि को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भी घटस्थापना कर सकते हैं।

कलश में क्या डालें?

नवरात्रि में कलश स्थापना करते समय उसमें कई चीजें डालना चाहिए। इन चीजों को डालने से पूजा-पाठ का पूरा फल मिलता है और माता रानी प्रसन्न होती हैं।

कलश में सिक्का डालें

नवरात्रि में कलश स्थापना करते समय उसमें सिक्का डालना शुभ होता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक के जीवन में धन की कमी नहीं होती है।

अक्षत डालें

कलश में जल के साथ अक्षत डालना शुभ होता है। इससे जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही, जीवन में सुख-शांति आती है।

कलश में दूर्वा डालें

कलश स्थापना करते समय उसमें दूर्वा भी डाल सकते हैं। इसे डालने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। इससे साधक करियर में तरक्की करता है और धन लाभ होता है।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

नवरात्रि में कलश स्थापना करते समय कलश में इन चीजों को डालने से साधक की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। इसके अलावा, व्यापार में आ रही बाधा दूर होती है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ