प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, मिलेगी सफलता


By Ashish Mishra26, Nov 2024 12:43 PMjagran.com

प्रदोष व्रत 2024

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की पूजा करने का विधान होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन भोलेनाथ को कौन-सी चीजें चढ़ाने से सफलता मिलती है?

प्रदोष व्रत कब है?

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास में प्रदोष व्रत 28 नवंबर 2024 को रखा जाएगा। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत की शुरुआत 28 नवंबर को सुबह 06 बजकर 23 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 29 नवंबर को सुबह 08 बजकर 39 मिनट पर होगा।

शिवलिंग पर क्या अर्पित करें?

कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे प्रदोष व्रत के दौरान शिवलिंग पर अर्पित करना लाभकारी होता है। इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं

प्रदोष व्रत के दौरान पूजा करते समय शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना चाहिए। इससे रुके हुए कार्य होने लगते हैं और जीवन में आने वाले संकट से छुटकारा मिलता है।

शिवलिंग को गुड़ चढ़ाएं

शिव जी की पूजा करते समय शिवलिंग पर गुड़ या गन्ने का रस चढ़ाना शुभ होता है। ऐसा करने से जीवन में धन की कमी नहीं होती है।

शिवलिंग पर चावल अर्पित करें

प्रदोष व्रत पर पूजा करते समय शिवलिंग पर चावल और गेहूं अर्पित कर सकते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

कार्य में मिलती है सफलता

अगर आपको कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो प्रदोष व्रत के दौरान शिव की पूजा में इन चीजों को जरूर चढ़ाएं। इससे सफलता मिलती है।

पढ़ते रहें

शिव जी की पूजा करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ