सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन गणेश जी की पूजा करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी पर गणेश जी को क्या चढ़ाना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी 03 मार्च 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी तिथि की शुरुआत 02 मार्च को रात 09 बजकर 01 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 03 मार्च को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा।
विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की पूजा करते समय कई चीजें चढ़ानी चाहिए। ऐसा करने से साधक के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
गणेश जी की पूजा करते समय दूर्वा चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बढ़ता है।
गणेश जी को मोदक बेहद प्रिय है। विनायक चतुर्थी पर गणपति को मोदक चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है और कर्ज से भी छुटकारा मिलता है।
विनायक चतुर्थी पर गणेश जी को बेसन का हलवा चढ़ाना चाहिए। इसे चढ़ाने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाले संकट भी दूर होते हैं।
विनायक चतुर्थी पर इन चीजों को चढ़ाने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही, साधक को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ