हिंदू धर्म में बड़ी धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि इस दौरान हनुमान जी को कौन-सी चीजें चढ़ानी चाहिए?
पंचांग के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से करियर में सफलता के योग बनते हैं।
चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा। इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।
हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की पूजा करते समय मीठा पान चढ़ाना शुभ होता है। इससे साधक की मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं।
हनुमान जी को गुड़ के साथ चने का भोग लगाना चाहिए। इससे मंगल दोष दूर होता है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे सभी ग्रहों का प्रभाव कम होने लगता है। इसके साथ ही, हनुमान जी को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए।
हनुमान जी की पूजा करते समय लाल चोला चढ़ाना चाहिए। इसे चढ़ाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और साधक की सारी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं।
हनुमान जन्मोत्सव पर इन चीजों को चढ़ाने से साधक को कार्य में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।
देवी-देवताओं को चढ़ाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ