Hanuman Janmotsav पर बजरंगबली को चढ़ाएं ये 4 चीजें


By Ashish Mishra10, Apr 2025 12:06 PMjagran.com

Hanuman Janmotsav 2025

हिंदू धर्म में बड़ी धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि इस दौरान हनुमान जी को कौन-सी चीजें चढ़ानी चाहिए?

हनुमान जन्मोत्सव कब है?

पंचांग के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ करने से करियर में सफलता के योग बनते हैं।

चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त

चैत्र पूर्णिमा की शुरुआत 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा। इस दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।

मीठा पान चढ़ाएं

हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की पूजा करते समय मीठा पान चढ़ाना शुभ होता है। इससे साधक की मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं।

गुड़ और चने का भोग लगाएं

हनुमान जी को गुड़ के साथ चने का भोग लगाना चाहिए। इससे मंगल दोष दूर होता है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

बूंदी का लड्डू चढ़ाएं

हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे सभी ग्रहों का प्रभाव कम होने लगता है। इसके साथ ही, हनुमान जी को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए।

लाल चोला चढ़ाएं

हनुमान जी की पूजा करते समय लाल चोला चढ़ाना चाहिए। इसे चढ़ाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और साधक की सारी इच्छाएं पूरी होने लगती हैं।

कार्य में मिलती है सफलता

हनुमान जन्मोत्सव पर इन चीजों को चढ़ाने से साधक को कार्य में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।

पढ़ते रहें

देवी-देवताओं को चढ़ाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ