मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन बजरंगबली को क्या चढ़ाना चाहिए?
भगवान हनुमान के प्रसन्न होने से जीवन में आने वाले सारे संकट दूर होने लगते हैं और मनोकामना पूरी होती है।
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते समय प्रिय चीजों का भोग लगाना चाहिए। इससे बजरंगबली प्रसन्न होने लगते हैं।
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने के बाद पान का बीड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।
हनुमान जी की पूजा करते समय 1 नारियल पर सिंदूर लगाकर उसपर लाल धागा बांधकर हनुमान को चढ़ा दें। इसके बाद नारियल को मुख्य द्वार पर बांधने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
यह लड्डू भगवान हनुमान को बेहद पसंद है। इसे चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है और ग्रह दोष भी दूर होने लगते हैं।
हनुमान जी को गुड़ और चना चढ़ाना शुभ होता है। इससे कुंडली में मंगल दोष दूर होने लगता है और परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
मंगलवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर नारियल को लाल कपड़े में करके बांधने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
देवी-देवताओं को चढ़ाए जाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ