बजरंगबली को क्या अर्पित करना चाहिए?


By Amrendra Kumar Yadav21, Jul 2024 01:10 PMjagran.com

भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं हनुमान जी

बजरंगबली भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं। श्री राम की पूजा के बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। हनुमान जी की कृपा से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

मंगलवार और शनिवार का दिन है समर्पित

हनुमान जी को मंगलवार और शनिवार का दिन समर्पित होता है। इन दिनों में उनकी पूजा विधि-विधान से की जाती है और आशीर्वाद की कामना की जाती है।

अर्पित करे ये चीजें

हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ चीजें अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिनको अर्पित करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

लौंग, इलायची अर्पित करें

हनुमान जी को लौंग, इलायची बेहद प्रिय हैं, वहीं सुपारी भी बेहद प्रिय है। ऐसे में पूजा करते समय इन चीजों को अर्पित करने से शनि दोष दूर होता है।

गुड़-चना अर्पित करें

गुड़-चना का प्रसाद भी हनुमान जी को बेहद प्रिय होता है। यह प्रसाद अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और मंगल दोष से छुटकारा मिलता है।

लड्डू का लगाएं भोग

हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय है। इसलिए हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें लड्डूओं का भोग अवश्य लगाएं। ऐसा करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पान की बीड़ा अर्पित करें

वहीं, अगर किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है और इसे करने में असमर्थ हैं, तो हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें। ऐसा करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।

इमरती का भोग लगाएं

हनुमान जी को इमरती भी बेहद प्रिय है। इसलिए, उनकी पूजा करते समय इमरती का भोग लगाएं। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

हनुमान जी की पूजा करते समय ये चीजें जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि आती है। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com