तिजोरी में बरकत के लिए क्या रखना चाहिए?


By Ashish Mishra22, Feb 2024 06:00 PMjagran.com

तिजोरी में पैसा रखना

अक्सर घरों में तिजोरी होती है। लोग इसमें अपनी जरूरत के अनुसार पैसा रखते हैं। आइए जानते हैं कि बरकत के लिए तिजोरी में कौन सी चीजें रखनी चाहिए?

मां लक्ष्मी से संबंध

हिंदू धर्म में तिजोरी का संबंध मां लक्ष्मी से होता है। अगर आप बरकत चाहते हैं तो तिजोरी को कभी भी खाली न रखें।

मां लक्ष्मी की मूर्ति रखना

तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। इसमें कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी की तस्वीर रखने से धन की कमी नहीं होती है। इससे परिवार में धन का भंडार बना रहता है।

हल्दी की गांठ रखना

तिजोरी में लाल या पीले कपड़े में हल्दी की गांठ को बांधकर रखने के मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है।

पूजा की सुपारी रखना

पूजा में उपयोग हुई सुपारी में गौरी-गणेश का वास रहता है। इसे तिजोरी में रखने से धन आकर्षित होने लगता है, जिसके चलते जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

पीपल का पत्ता

इस पत्ते पर देसी घी में लाल चंदन मिलाकर ऊँ लिख दें। इसके बाद इस पत्ते को तिजोरी में रख दें। इससे धन से जुड़ी समस्या दूर होने लगती है।

चांदी का सिक्का रखें

तिजोरी के अंदर उत्तर की तरफ चांदी का सिक्का रखना चाहिए। ऐसा करने से तिजोरी के अंदर मां लक्ष्मी का वास रहता है। ऐसा करने से व्यापार में भी तरक्की होती है।

मां लक्ष्मी की पूजा करें

रोजाना स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इससे जीवन में आने वाली परेशानियों के साथ ही धन से जुड़ी समस्या भी दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ