इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं बेहद शातिर


By Farhan Khan14, Feb 2024 10:00 AMjagran.com

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के भावी जीवन, स्वभाव आदि के बारे में मूलांक के आधार पर भी आकलन किया जाता है।

मूलांक चार

ऐसे में आज हम आपको मूलांक चार के बारे में बताएंगे। जो अपना हर एक कदम फूंक फूंक कर रखते हैं और शातिर भी माने जाते हैं।

दिखती है उग्रता

किसी भी माह में 04, 13, 22 और 31 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक चार होता है। इन लोगों में अक्सर उग्रता देखी जाती है।

होते हैं कूटनीतिज्ञ

चतुराई को यह अपनी विशेषता मानते हैं और इसलिए बात-बात पर चतुराई करने से पीछे नहीं हटते हैं। चतुराई के साथ ही यह कूटनीतिज्ञ भी होते हैं।

मित्र बनाने की कला

इन्हें दूसरों को अपना मित्र बनाने की कला खूब आती है और इस काम में अपनी वाणी का सहयोग लेते हैं। बहुत ही चतुराई के साथ दूसरों से अपना काम निकालते हैं।

काम से पहले अच्छे से सोचना

यह कोई भी काम करने के पहले अच्छी तरह से उसके बारे में आंकलन कर लेते हैं, इनका हर कदम सधा हुआ और फूंक-फूंक कर रखने वाला होता है।

सोच समझ कर फैसला करना

सोच समझ कर ही कोई निर्णय लेते हैं, यदि कोई चाहे कि यह किसी भी मामले में तुरंत अपना फैसला सुना दें तो ऐसा कभी भी नहीं होता है।

खुलकर खर्च करना

इनके स्वभाव में थोड़ा सा वहम और शक भी बना रहता है लेकिन खर्च के मामले में इनका हाथ काफी खुला होता है। पैसा खर्च करने में पीछे नहीं हटते।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com