क्या आप जानते हैं कि आपके खाने का स्वाद बढ़ाने वाले मसाले आपकी किस्मत भी चमका सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे?
वास्तु शास्त्र में जीरे का संबंध राहु-केतु ग्रह से है, इस ग्रह से पीड़ित व्यक्ति को शनिवार के दिन जीरे का दान करना चाहिए।
हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से है इसलिए जिस व्यक्ति का गुरु कमजोर हो उसे हल्दी की गांठ जेब में रखनी चाहिए या एक चुटकी हल्दी रुमाल में रखनी चाहिए।
सौंफ को मिश्री में मिलाकर खाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हींग का संबंध बुद्ध और बृहस्पति से है, लंच में हींग का सेवन करने से दिमाग शांत रहता है और बुद्ध दोष भी खत्म होता है।
सरसों के तेल में लौंग या काली मिर्च डालकर दीपक जलाने से शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है और घर की नकारात्मक शक्तियां भी बेअसर हो जाती हैं।