वैशाख पूर्णिमा को क्या दान करना चाहिए?


By Ashish Mishra21, May 2024 12:10 PMjagran.com

वैशाख पूर्णिमा

सनातन धर्म में वैशाख पूर्णिमा विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए?

वैशाख पूर्णिमा कब है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख पूर्णिमा 23 मई को मनाई जाएगी। इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।

वैशाख पूर्णिमा तिथि

पंचांग के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा की शुरुआत 22 मई को शाम 7 बजकर 47 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 23 मई को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा।

दान करना

वैशाख पूर्णिमा के दिन दान करने का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

झाड़ू का दान करें

वैशाख पूर्णिमा के दिन झाड़ू का दान करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती है।

काले तिल का दान

वैशाख पूर्णिमा को काले तिल का दान करना चाहिए। काले तिल का दान करने से व्यक्ति का सारी मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।

चप्पल का दान करें

ज्योतिष के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन चप्पल, छाता, घड़ा आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।

आर्थिक तंगी से छुटकारा

वैशाष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 पीली कौड़ी अर्पित करें। इसके बाद इस कौड़ी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होने लगती है।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ