चैत्र नवरात्रि के बाद कलश विसर्जन किया जाता है। इस दौरान लोगों के मन में सवाल उठता है कि कलश के पानी का क्या करें?
नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी के दिन कलश विसर्जन किया जाता है। इस दौरान कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
नवरात्रि के बाद कलश विसर्जन के समय पानी को पूरे घर में छिड़कना चाहिए। ऐसा करना शुभ होता है और परिवार में खुशहाली आने लगती है।
कलश के पानी को घर में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है। इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
अगर आप लंबे समय से धन से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो नवरात्रि में कलश के पानी को घर में छिड़क दें। ऐसा करने से धन की कमी दूर होने लगती है।
परिवार में उत्पन्न हुए क्लेश को दूर करने के लिए घर में कलश के पानी का छिड़काव करें। इससे परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
कलश स्थापना करते समय से उसमें सिक्का डाला जाता है। कलश विसर्जन के बाद इस सिक्के को तिजोरी या पर्स में रख देना चाहिए। ऐसा करने से पैसों की कमी नहीं होती है।
नवरात्रि में कन्या पूजन के समय कलश के नारियल को प्रसाद के रूप में वितरित कर देना चाहिए। कलश के उपार से उतारने के बाद नारियल को पवित्र जगह पर रखना चाहिए।
पूजा-पाठ की सामग्रियों को उपयोग करने के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ