नवरात्रि के बाद कलश के सिक्के का क्या करें?


By Ashish Mishra16, Apr 2024 06:00 AMjagran.com

चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि के समाप्त होने के बाद कलश को हटा दिया जाता है। आइए जानते हैं कि कलश में डाले गए सिक्के को क्या करना चाहिए?

चैत्र नवरात्रि का समापन

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल से हुई। इसका समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा। इस दौरान कलश स्थापना की जाती है।

कलश के सिक्के का क्या करें?

नवरात्रि में स्थापित किए गए कलश में सिक्का डालना जाता है। कलश का विसर्जन करने के बाद सिक्के को रखने के लिए अयोध्या के पंडित ज्योतिषाचार्य मनीष मिश्र से जानते हैं।

कलश के सिक्के को तिजोरी में रखें

नवरात्रि के दौरान कलश में रखे गए सिक्के को निकालकर तिजोरी या पर्स में रख लेना चाहिए। ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है।

आर्थिक तंगी से छुटकारा

अगर आप धन की कमी का सामना कर रहे हैं तो कलश के सिक्के को तिजोरी में रख दें। इससे आर्थिक तंगी दूर होने लगती है।

कलश विसर्जन कब करें

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने के बाद अंतिम दिन यानी नवमी के दिन किया जाता है। इस दिन कन्या की पूजा करने के बाद कलश विसर्जन करना शुभ माना जाता है।

कलश के नारियल का क्या करें?

नवरात्रि में कलश के ऊपर रखें नारियल को निकालकर कन्या पूजन के समय प्रसाद के रूप में वितरित कर देना चाहिए। इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।

कार्यों में सफलता

अगर आपको लंबे समय से सफलता नहीं मिल रही है तो कलश के सिक्के के तिजोरी में रख लें। इससे सफलता के साथ कारोबार में तरक्की भी होने लगेगी।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ में उपयोग हुई सामग्रियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ