मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से परेशानी दूर होने लगती है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को शाम में क्या खाना चाहिए?
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करना चाहिए। इन दिन व्रत रखने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और संकट भी दूर होते हैं।
व्रत रखने वाले लोगों लोगों के मन में सवाल रहता है कि शाम के समय क्या खाएं? कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिसे मंगलवार की शाम खाना चाहिए।
मंगलवार के दिन व्रत रखने वाले लोगों को शाम के समय घी में बनी पूरी खानी चाहिए। इसके साथ ही गुड़ का सेवन करना शुभ माना जाता है।
मंगलवार के व्रत में दिन के समय फल और दूध का सेवन कर सकते हैं। शाम के समय व्रत खोलने के बाद बेसन के लड्डू भी का सकते हैं।
मंगलवार के व्रत में लौकी की खीर भी खा सकते हैं। इसे खाने से शरीर पूरे दिन हाइड्रेट रहता है। इसके अलावा शरीर को एनर्जी भी मिलती है।
अगर आपको नौकरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान अर्पित करें। ऐसा करने से सरकारी नौकरी मिलने के योग बनते हैं।
मंगलवार को स्नान-ध्यान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें। इसके साथ ही लाल रंग के फल और फूल अर्पित करना चाहिए।
व्रत के दौरान खाई जाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ