झड़े हुए बाल वापस लाने के लिए क्या करें?


By Farhan Khan04, Apr 2024 01:49 PMjagran.com

बालों से जुड़ी समस्याएं

बालों से जुड़ी समस्याओं से अक्सर हम दो-चार होते रहते हैं। कई बार तो प्रॉपर केयर करने से कुछ समस्याएं खत्म भी हो जाती हैं।

बाल फिर से न उगना

कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके बाल गिरने के बाद पुनः उगते नहीं हैं। इसलिए वे बालों की रिग्रोथ को लेकर चिंतित रहते हैं।

करें ये उपाय

ऐसे में आज हम आपको झड़े हुए बाल वापस लाने के लिए कुछ नेचुरल उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे आजमाकर आप आसानी से बालों की ब्यूटी दोबारा पा सकते हैं।

एंटी-ऑक्‍सीडेंट का उपयोग

सिर पर दोबारा बाल उगाने के लिए एंटी-ऑक्‍सीडेंट का प्रयोग करें। इसके लिए ग्रीन टी की दो बैग लें और इसे एक कप पानी में मिलाएं, फिर इसे अपने सिर पर लगाएं।

बालों को झड़ने से रोकें

एक घंटे बाद बालों को धो लें। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोककर उन्‍हें दोबारा उगने में मदद करते हैं।

हॉट हेयर ऑयल मसाज

बालों को दोबारा उगाने के लिए हॉट हेयर ऑयल मसाज भी फायदेमंद है। ऑलिव, कोकोनट, कैनोला ऑयल को हल्का गर्म करें।

तीन से चार घंटे के बाद बाल धोएं

इस तेल से सिर पर धीरे-धीरे मसाज करें। इनको बालों में लगाने के बाद चार घंटे तक छोड़ दें, फिर बालों को धोइए।

नीम और एलोवेरा

नीम और एलोवेरा जीवाणुरोधी होते हैं, जो बालों को दोबारा उगाने में सहायक होते हैं। इसका मास्क भी बालों में लगाया जा सकता है।

अगर आप भी झड़े हुए बाल वापस लाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।