Vaishakh Amavasya पर करें ये 3 काम, मिलेगा समाज में मान-सम्मान


By Ashish Mishra23, Apr 2025 02:11 PMjagran.com

Vaishakh Amavasya 2025

सनातन धर्म में वैशाख अमावस्या का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन कामों को करने से समाज में मान-सम्मान मिलता है?

वैशाख अमावस्या कब है?

पंचांग के अनुसार, अप्रैल के महीने में 27 अप्रैल को वैशाख अमावस्या है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

वैशाख अमावस्या शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, वैशाख अमावस्या की शुरुआत 27 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 49 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 अप्रैल को देर रात 01 बजे होगा।

पितरों का तर्पण करें

वैशाख अमावस्या पर पितरों का तर्पण करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान भी मिलता है और रुके हुए कार्य होते हैं।

पीपल के पेड़ की पूजा करें

इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से साधक के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखते हैं। इस दौरान जल में काले तिल डालकर चढ़ाएं। इसके अलावा, दीपक जलाकर पेड़ की परिक्रमा करें।

इन चीजों का दान करें

वैशाख अमावस्या पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए। इससे साधक को कार्य में सफलता मिलती है।

समाज में मिलता है मान-सम्मान

वैशाख अमावस्या पर इन कामों को करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है। इसके साथ ही, परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

धन की कमी का सामना करने वाले लोगों को वैशाख अमावस्या पर पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ