सनातन धर्म में वैशाख अमावस्या का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन किन कामों को करने से समाज में मान-सम्मान मिलता है?
पंचांग के अनुसार, अप्रैल के महीने में 27 अप्रैल को वैशाख अमावस्या है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।
पंचांग के अनुसार, वैशाख अमावस्या की शुरुआत 27 अप्रैल को सुबह 04 बजकर 49 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 28 अप्रैल को देर रात 01 बजे होगा।
वैशाख अमावस्या पर पितरों का तर्पण करना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान भी मिलता है और रुके हुए कार्य होते हैं।
इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से साधक के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखते हैं। इस दौरान जल में काले तिल डालकर चढ़ाएं। इसके अलावा, दीपक जलाकर पेड़ की परिक्रमा करें।
वैशाख अमावस्या पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए। इससे साधक को कार्य में सफलता मिलती है।
वैशाख अमावस्या पर इन कामों को करने से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है। इसके साथ ही, परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
धन की कमी का सामना करने वाले लोगों को वैशाख अमावस्या पर पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है।
पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ