मंगलवार को करें ये काम, मंगल ग्रह होंगे मजबूत


By Ashish Mishra01, Oct 2024 11:10 AMjagran.com

मंगलवार का दिन

यह दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित रहता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन क्या करना चाहिए?

हनुमान जी को प्रसन्न करना

बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा बनी रहती है।

मंगलवार के दिन क्या करें

कई काम ऐसे होते हैं, जिसे मंगलवार के दिन करना बेहद शुभ होता है। इन कामों को करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

मंगलवार की शाम को पूजा करते समय हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे मंगल ग्रह मजबूत होते हैं और साधक पर कृपा बरसाते हैं।

लाल रंग के वस्त्र दान करें

कुंडली में मंगल ग्रह के कमजोर होने पर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही, मंगलवार के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाल रंग के वस्त्र दान करना चाहिए।

बेसन के लड्डू का भोग लगाएं

हनुमान जी की पूजा करते समय बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और साधक के जीवन में आने वाली परेशानी दूर होती है।

दीपक जलाएं

हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है और साधक जीवन में तरक्की करता है।

कार्य में सफलता

मंगलवार के दिन इन कामों को करने से साधक को कार्य में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, धन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होने लगती हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ