सावन के तीसरे सोमवार पर करें ये 3 काम, पैसों की तंगी होगी दूर


By Ashish Mishra05, Aug 2024 06:00 AMjagran.com

सावन का महीना

हिंदू धर्म में सावन माह को बेहद पवित्र माना जाता है। इस महीने में पूजा-पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि सावन के तीसरे सोमवार पर क्या करना चाहिए?

सावन का तीसरा सोमवार

सावन महीने का तीसरा सोमवार 05 अगस्त को पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।

सोमवार के दिन करें ये काम

कई काम ऐसे होते हैं जिसे सावन में सोमवार के दिन करना बेहद शुभ माना जाता है। इसे करने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होने लगती हैं।

गन्ने के रस से अभिषेक करें

सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह स्नान करके सफेद वस्त्र धारण कर लें। इसके बाद गन्ने के रस से शिव जी का अभिषेक करें। ऐसा करने से करियर में तरक्की होती है।

गंगाजल में तिल डालकर अभिषेक करें

सोमवार के दिन गंगाजल में तिल डालकर शिव जी का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है।

इन चीजों का दान करें

सावन में सोमवार के दिन स्नान करने के बाद गरीब और जरूरतमंद लोगों को नमक, चीनी, चावल, दूध और दही का दान करें। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

पैसों की तंगी होती है दूर

अगर आप पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं, तो सावन में सोमवार के दिन इन कामों को जरूर करें। इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं और व्यक्ति जीवन में तरक्की करते हैं।

कार्य में सफलता

कठिन परिश्रम के बाद भी सफलता न मिलने पर सावन के सोमवार पर शिव जी का अभिषेक करें। इससे करियर में सफलता मिलती है और रुके हुए कार्य होने लगते हैं।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ