Rangbhari Ekadashi पर करें ये उपाय, जीवन होगा खुशहाल


By Amrendra Kumar Yadav15, Mar 2024 02:31 PMjagran.com

एकादशी का महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी का अत्यधिक महत्व है, एकादशी हर महीने में 2 बार पड़ती है। एकादशी के दिन व्रत करना बहुत शुभ माना जाता है। यह दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु जी को समर्पित होता है।

रंगभरी एकादशी

फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी रंगभरी एकादशी कहलाती है, इसे आमलकी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस साल यह एकादशी 20 मार्च के दिन पड़ रही है।

सभी मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण

इस एकादशी के दिन व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है।

भगवान शिव और माता पार्वती की करें पूजा

इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और पीपल के एक पत्ते पर पति का नाम लिखें और तिलक लगाकर इस पत्ते को माता पार्वती और भगवान शिव के समक्ष अर्पित करें।

वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी, यह उपाय करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है। साथ ही शिव-पार्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

भगवान शिव को मिठाई का लगाएं भोग

इस एकादशी के दिन भगवान शिव को मिठाई का भोग लगाना चाहिए, इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और जीवन खुशहाल होता है।

श्रृंगार का सामान करें अर्पित

इसके अलावा इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के समक्ष पति-पत्नी को बेलपत्र और श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।

गुलाल अर्पित करें

रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को गुलाल अर्पित करें, इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।

रंगभरी एकादशी के दिन ये उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है, ज्योतिष से जुड़ी ऐशी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com