ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का बहुत महत्व होता है, सभी ग्रह समय-समय पर चाल बदलते रहते हैं जिसका असर सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से पड़ता है।
ग्रहों के सेनापति मंगल देव ऊर्जा, शक्ति, साहस, पराक्रम, भूमि और शौर्य के कारक माने जाते हैं। मंगल देव जल्द ही शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं।
शनि देव इन दिनों अपनी स्वराशि कुंभ राशि में विराजमान हैं, ऐसे में मंगल के प्रवेश से इन दोनों की युति होगी जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है। इन राशियों की चर्चा करेंगे।
मंगल ग्रह के कुंभ राशि में प्रवेश से इस राशि के लोगों को बहुत लाभ मिलेंगे। इस दौरान किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी और करियर में नई संभावनाएं मिल सकती हैं, इसके अलावा इस दौरान धन लाभ भी होंगे।
वहीं मिथुन राशि पर भी मंगल और शनि की युति का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इस दौरान बिजनेस के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है, साथ ही रूके हुए कार्य पूरे होंगे। इसके अलावा मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन लाभ भी होगा।
मंगल और शनि की युति इस राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगी, इस दौरान सुख-सविधाओं में वृद्धि होगी और धन लाभ की संभावना है। इस समयावधि में भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी।
इस राशि के लोगों पर मंगल देव की विशेष कृपा होगी, इस दौरान बहुत दिनों से रुका हुआ धन मिलने की उम्मीद है। आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और सुख-समृद्धि में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
मंगल और शनि की युति से धनु राशि के लोगों को सफलता मिलने की उम्मीद है, इस दौरान करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं और बिजनेस से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकते हैं।
मंगल के राशि परिवर्तन से इन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा, ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com