हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का खास महत्व है, यह व्रत महीने में दो बार आता है। प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है। यह व्रत शिव जी को समर्पित होता है।
इस दिन भक्तगण व्रत का पालन करते हैं। प्रदोष व्रत के दिन विधि-विधान से शिव जी की पूजा करने पर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
9 जनवरी को साल का पहला प्रदोष व्रत है, इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी और रुके हुए काम पूरे होंगे।
अगर आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो प्रदोष व्रत के दिन ऊँ ऐं भ्रीम हनुमते, श्रीराम दूताय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जल्द ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा।
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर केसर युक्त जल अर्पित करें, इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ भी करें। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है।
मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है, इस दिन कुछ उपाय करने से मांगलिक दोषों से छुटकारा मिलता है। प्रदोष व्रत के दिन शिव जी के नामों का जाप करें, इससे मांगलिक दोष दूर होते हैं।
वैवाहिक जीवन में खुशियों के लिए प्रदोष व्रत के दिन घर के मंदिर को सजाएं और फिर विधि-विधान से शिव जी की पूजा करें। पूजा के समय शिवलिंग पर भांग, धतूरा, पंचगव्य अर्पित करें, ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी।
शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए शिव जी के मंत्रों का जाप करें, इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।
धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM