अक्सर लोग अपनी बेटियों से घर का काम कराते हैं। कुछ काम ऐसे होते हैं जिसे बेटियों से नहीं कराना चाहिए। आइए जानते हैं कि बेटियों को कौन-सा काम नहीं कराना चाहिए?
बेटियों को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। कई लोग बेटियों को ऐसे काम करवा लेते हैं जिससे मां लक्ष्मी नाराज होने लगती हैं।
वास्तु के अनुसार, कई काम ऐसे होते हैं जिसे बेटियों से नहीं करवाना चाहिए। अगर आप इन कामों को करवाते हैं तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
अधिकतर घरों में बेटियां जूठे बर्तन साफ करती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि जूठे बर्तन को बेटियों से साफ नहीं करवाना चाहिए।
जिस घर में बेटियों से जूठे बर्तन साफ कराए जाते हैं उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगती है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगती हैं।
घर में बेटियों से झाड़ू लगवाना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होने लगती हैं और परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।
कई जगह बेटियां अपने माता-पिता और बड़ों का पैर छूती हैं। शास्त्रों में ऐसा करना वर्जित बताया गया है। क्योंकि बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता है।
अगर आप बेटियों से इन कामों को करवाते हैं तो घर में क्लेश हो सकता है। इसके साथ ही पारिवारिक माहौल भी खराब हो सकता है।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ