हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, यह व्रत हर महीने में 2 बार रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।
चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी होती है, इस साल यह व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा, इस दिन व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।
पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 4 अप्रैल को शाम 4 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।
पापमोचनी एकादशी पर कुछ खास उपाय करने चाहिए, इन उपायों को करने से जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।
इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं।
वहीं पूजा करते समय कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और बाद में श्रीहरि स्तोत्र का जाप करें, यह उपाय करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद प्रिय है, ऐसे में पूजा करते समय गेंदे के फूल जरूर अर्पित करें। इसके अलावा पूजा घर, रसोई घर और तुलसी के पौधे के पास एक गेंदे का फूल रखें। इन फूलों को लाल कपड़े में बांधकर रखें।
इस उपाय को करने से आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियां दूर होंगी और रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आएगी और सौभाग्य में वृद्धि होगी।
पापमोचनी एकादशी के दिन ये उपाय करने से जीवन में सफलता मिलती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com