Papmochani Ekadashi पर करें ये उपाय, सारे काम होंगे पूरे


By Amrendra Kumar Yadav01, Apr 2024 08:00 AMjagran.com

एकादशी का विशेष महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, यह व्रत हर महीने में 2 बार रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है।

पापमोचनी एकादशी

चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी होती है, इस साल यह व्रत 5 अप्रैल को रखा जाएगा, इस दिन व्रत रखने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं।

क्या है शुभ मुहूर्त

पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 4 अप्रैल को शाम 4 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर अगले दिन दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक रहेगा।

करें कुछ खास उपाय

पापमोचनी एकादशी पर कुछ खास उपाय करने चाहिए, इन उपायों को करने से जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।

भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी

इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं।

कनकधारा स्तोत्र का करें पाठ

वहीं पूजा करते समय कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और बाद में श्रीहरि स्तोत्र का जाप करें, यह उपाय करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

गेंदे के फूल करें अर्पित

भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद प्रिय है, ऐसे में पूजा करते समय गेंदे के फूल जरूर अर्पित करें। इसके अलावा पूजा घर, रसोई घर और तुलसी के पौधे के पास एक गेंदे का फूल रखें। इन फूलों को लाल कपड़े में बांधकर रखें।

आर्थिक रूप से होगी समृद्धि

इस उपाय को करने से आर्थिक रूप से होने वाली परेशानियां दूर होंगी और रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आएगी और सौभाग्य में वृद्धि होगी।

पापमोचनी एकादशी के दिन ये उपाय करने से जीवन में सफलता मिलती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com