31 जुलाई Kamika Ekadashi पर करें ये उपाय, दूर होगा ग्रह दोष


By Amrendra Kumar Yadav25, Jul 2024 11:47 AMjagran.com

एकादशी का अत्यधिक महत्व

एकादशी व्रत हर महीने में 2 बार रखा जाता है। यह दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु जी को समर्पित होता है। एकादशी के दिन उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है।

कामिका एकादशी

सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ने वाली एकादशी कामिका एकादशी कहलाती है। इस साल कामिका एकादशी 31 जुलाई को पड़ रही है।

एकादशी पर करें ये उपाय

कामिका एकादशी के दिन कुछ उपाय करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।

ग्रह दोष दूर करने के लिए

अगर ग्रह दोष का सामना कर रहे हैं और इस वजह से परेशानियां हो रही हैं, तो कामिका एकादशी के दिन पीले रेशमी कपड़े में 9 सुपारी रखें।

भगवान विष्णु को अर्पित करें

सुपारी को भगवान विष्णु को अर्पित करें और पूजा करें। सुपारी पर अक्षत और रोली लगाकर पोटली बनाएं और घर की पूर्व दिशा में टांगे। यह उपाय करने से ग्रह दोष से छुटकारा मिलेगा।

'ॐ नमोः नारायणाय नमः' मंत्र का जाप करें

कामिका एकादशी के दिन ऊं नमो नारायणाय नमः मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को शुभ फल प्रदान करते हैं।

पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं

एकादशी के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करें और भगवान से मन की बात बोलें। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

5 कौड़ियां अर्पित करें

कामिका एकादशी के दिन विष्णु जी और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें तथा लाल कपड़े में 5 कौड़ियां लेकर अर्पित करें।

तिजोरी में रखें

पूजा करने के बाद इसकी पोटली बना लें और तिजोरी में रखें। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी दूर होती है।

कामिका एकादशी के दिन ये उपाय करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM