हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व है, एकादशी व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में 1-1 बार आता है। यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है।
वहीं माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस दिन व्रत करने का बहुत महत्व है, ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस साल की जया एकादशी 20 फरवरी को पड़ रही है, इस दिन कुछ खास उपाय करने से जगत के पालनहार श्रीहिर विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
इस दिन भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करें, इससे जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी और रुके हुए काम पूरे होंगे।
इस दिन श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना बहुत शुभ होता है, यह पाठ करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है।
अगर आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो इस दिन सुबह ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर विष्णु जी की पूजा करें और पान के पत्ते पर ‘श्री विष्णवे नमः’ का पाठ कर भगवान के चरणों में अर्पित करें।
इसके अगले दिन यह पान का पत्ता पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें, ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है।
जया एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व है, इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन व वस्त्रों का दान करें, ऐसा करने से भगवान विष्णु भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
जया एकादशी के दिन यह उपाय करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com