लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित होने पर क्या करें?


By Ashish Mishra21, Jul 2024 07:05 PMjagran.com

घर में लड्डू गोपाल रखना

अक्सर लोग घर में लड्डू गोपाल को रखते हैं। गोपाल की पूजा करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति का क्या करना चाहिए?

वास्तु शास्त्र

घर में किसी भी चीज को रखते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति

कई बार लड्डू गोपाल को ले जाते समय या लापरवाही के चलते मूर्ति खंडित हो जाती है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि इस मूर्ति का क्या करें?

घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार

लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति की पूजा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। इसके साथ ही, पूजा का फल भी नहीं मिलता है।

करें ये काम

लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति को जोड़कर रख दें। मूर्ति को जोड़ते समय इस बात का ध्यान दें कि शरीर को कोई भी अंग अलग न हो।

मंदिर या पेड़ के पास रखें मूर्ति

लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति को जोड़ने के बाद उसे पवित्र पेड़ के नीचे या मंदिर के बाहर रख दें। इस दौरान हाथ जोड़कर भगवान से क्षमा मांगे।

नई मूर्ति स्थापित करें

खंडित मूर्ति को घर से बाहर करने के बाद लड्डू गोपाल की नई मूर्ति स्थापित करें। इसके लिए एकादशी, गुरुवार, पूर्णिमा और जन्माष्टमी का दिन शुभ माना जाता है।

लड्डू गोपाल को भोग लगाएं

लड्डू गोपाल की पूजा करते समय माखन-मिश्री, लड्डू, खीर और हलवे का भोग लगाना चाहिए। इससे गोपाल जी प्रसन्न होते हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ