अक्सर लोग घर में लड्डू गोपाल को रखते हैं। गोपाल की पूजा करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति का क्या करना चाहिए?
घर में किसी भी चीज को रखते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार लड्डू गोपाल को ले जाते समय या लापरवाही के चलते मूर्ति खंडित हो जाती है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि इस मूर्ति का क्या करें?
लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति की पूजा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। इसके साथ ही, पूजा का फल भी नहीं मिलता है।
लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति को जोड़कर रख दें। मूर्ति को जोड़ते समय इस बात का ध्यान दें कि शरीर को कोई भी अंग अलग न हो।
लड्डू गोपाल की खंडित मूर्ति को जोड़ने के बाद उसे पवित्र पेड़ के नीचे या मंदिर के बाहर रख दें। इस दौरान हाथ जोड़कर भगवान से क्षमा मांगे।
खंडित मूर्ति को घर से बाहर करने के बाद लड्डू गोपाल की नई मूर्ति स्थापित करें। इसके लिए एकादशी, गुरुवार, पूर्णिमा और जन्माष्टमी का दिन शुभ माना जाता है।
लड्डू गोपाल की पूजा करते समय माखन-मिश्री, लड्डू, खीर और हलवे का भोग लगाना चाहिए। इससे गोपाल जी प्रसन्न होते हैं।
पूजा-पाठ के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ