स्मार्ट टीवी के हैंग होने पर क्या करें?


By Priyam Kumari09, May 2025 04:00 PMjagran.com

स्मार्ट टीवी हैक्स

स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट टीवी अब मनोरंजन का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन जब यह बार-बार हैंग होने लगता है, तब काफी परेशानी आती है।

स्मार्ट टीवी कैसे ठीक करें?

अगर आपका स्मार्ट टीवी बार-बार रुकता है या स्लो हो जाता है, तो इन आसान टिप्स की मदद से आप टीवी को सही कर सकते हैं।

टीवी को करें रीस्टार्ट

कभी-कभी लंबे समय तक टीवी ऑन रहने की वजह से यह स्लो हो जाता है। ऐसे में आप टीवी को बंद करके 5-10 मिनट बाद चालू करें।

बैकग्राउंड प्रोसेस की लिमिट बदलें

टीवी के बार-बार हैंग होने पर बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को लिमिटेड करके इसकी स्पीड को बदल सकते हैं।

एनिमेशन स्पीड बदलें

स्मार्ट टीवी के एनिमेशन स्पीड को बदलकर भी आप टीवी को सुपरफास्ट बना सकते हैं। आजकल टीवी में कमजोर प्रोसेसर आते हैं, जिससे एनिमेशन स्लो हो जाता है।

GPU रेंडरिंग करें ऑन

टीवी के डेवलपर ऑप्शनंस में जाकर फॉर्स GPU रेंडरिंग को ऑन करके भी टीवी को सुपरफास्ट बना सकते हैं। ऐसा करने से टीवी में हो रहे हैंग की समस्या दूर हो जाएगी।

टीवी स्टिक करें यूज

अगर आपका टीवी बार-बार दिक्कत दे रहा है, तो आप किसी अच्छे स्ट्रीमिंग बॉक्स या टीवी स्टिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन सेटिंग्स को बदलें

अगर आप टीवी की सेटिंग्स में Usage & Diagnostics और फिर Send Usage Data वाले ऑप्शन को बंद कर देंगे, तो इससे टीवी हैंग नहीं करेगा।

इन टिप्स की मदद से आप आसानी से टीवी को ठीक कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva