AC में टन का क्या मतलब होता है?


By Farhan Khan11, Apr 2025 06:00 AMjagran.com

शुरू हो चुकी है गर्मियां

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इन दोनों लोगों का लाइफस्टाइल भी बदल चुका है। रजाई की जगह अब कूलर और एसी ने ले ली है। आपको ये चीजें आसानी से नजर भी आ जाएगी।

एसी में टन का क्या मतलब

गर्मी अब धीरे-धीर बढ़ रही है। इस मौसम में सबसे ज्यादा लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एसी में टन का क्या मतलब होता है? आइए इसके बारे में जानें।

कूलिंग कैपेसिटी को दर्शाता है टन

अगर हम एसी में टन की बात करें, तो यह एसी की कूलिंग कैपेसिटी के बारे में बताता है। इसकी कैपेसिटी को थर्मल यूनिट के जरिए मापा जाता है।

1 टन के एसी का मतलब

1 टन के एसी का मतलब होता है कि यह कमरे को 1 टन बर्फ जितनी ठंडक देगा। 2 टन का एसी 2 टन बर्फ के बराबर कूलिंग करेगा।

कमरे के हिसाब से लें एसी

अगर आपके कमरे का साइज 150 वर्ग फुट तक है, तो ऐसे में आपको 1 टन का एसी लेना चाहिए, वहीं आपके कमरे की लंबाई इससे ज्यादा है, तो आपको 1.5 टन का एसी लेना चाहिए।

1 टन का एसी कितनी गर्मी निकालेगा?

1 टन का एसी एक घंटे में 12,000 बीटीयू गर्मी निकाल सकता है और 1.5 टन का एसी एक घंटे में 18,000 बीटीयू गर्मी निकाल सकता है। बीटीयू को फुल फॉर्म में ब्रिटिश थर्मल यूनिट कहते हैं।

एसी काम कैसे करता हैं?

अगर हम बात करें, कि आखिर एक एसी काम कैसे करता है, तो कहा जा सकता है कि एसी कमरे से गर्म हवा लेता है और इसके विशेष कॉइल और पंखे कमरे को ठंडा करने का काम करते हैं।

अगली बार अगर आप एसी खरीदें, तो इसके टन पर खासतौर से ध्यान दें। टेक से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com