सेमसंग इलेक्ट्रॉनिक के सह-संस्थापक हान जोंग-ही का मंगलवार को निधन हो गया। हान जोंग-ही का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।
हान जोंग-ही के निधन की जानकारी साउथ कोरियाई टेक दिग्गज ने दी। उन्होंने बताया कि कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
हान जोंग-ही की उम्र 63 वर्ष थी। हान करीब 40 साल पहले सैमसंग से जुड़े थे और उन्होंने टेलीविजन बिजनेस में अपना करियर बनाया था।
हान जोंग-ही ने सैमसंग के टीवी बिजनेस को दुनियाभर में मशहूर बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
हान जोंग-ही की लीडरशिप में सैमसंग ने लगातार 19 वर्षों तक दुनिया की नंबर 1 टीवी ब्रांड की पोजीशन बनाए रखी।
1962 में जन्मे हान ने इंहा यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। 1988 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में विजुअल डिस्प्ले डिवीजन में काम करना शुरू किया।
हान जोंग-ही की लीडरशिप में सैमसंग ने अपने फ्रिज, वॉशिंग मशीन और वैक्यूम क्लीनर जैसे घरेलू उपकरणों में AI चिप्स का इस्तेमाल करना शुरू किया था।
हान जोंग-ही को 2021 में वाइस चेयरमैन के पद पर प्रमोट किया गया। इसके बाद से ही वे डिवाइस एक्सपीरियंस डिवीजन का नेतृत्व कर रहे थे।