सावन माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। इस दिन व्रत रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
पंचांग के अनुसार, सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत आज जानी 30 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस दौरान शिव जी और माता पार्वती का व्रत रखा जाता है।
अगर आप परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो मंगला गौरी व्रत के दौरान कई काम करें। इन कामों को करने से कष्ट दूर होने लगते हैं।
मंगला गौरी व्रत के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को मसूर दाल और लाल रंग के वस्त्र दान करें। ऐसा करने से मंगल ग्रह मजबूत होते हैं और विवाह का योग बनता है।
सावन में मंगलवार के दिन मां पार्वती के साथ हनुमान जी की भी पूजा करें। इस दौरान उन्हें लाल चोला और सिंदूर अर्पित करें। ऐसा करने से मंगल दोष दूर होता है।
मंगला गौरी व्रत पर मां पार्वती और शिव जी की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए।
मंगला गौरी व्रत की पूजा करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए। ऐसा करने जीवन में सुख-शांति आती है।
मंगला गौरी का व्रत रखने से विवाह में आ रही बाधा दूर होने लगती है और शादी के योग बनते हैं। इसके साथ ही, वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।
साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ