हमारे देश में नाक छिदवाने की परम्परा काफी पुरानी है। नाक छिदवाना ज्यादातर लड़कियों के बीच काफी ट्रेंड में है। हालांकि, अब इनका क्रेज बहुत कम हो गया है।
नाक छिदवाना एक आसान प्रॉसेस है, लेकिन गर्मियों में पियर्सिंग कराना थोड़ा मुश्किल भार हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं नाक छिदवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप नोज पियर्सिंग कराने जा रही हैं, तो सही जगह का ध्यान रखें। साथ ही, किसी सही व्यक्ति से ही पियर्सिंग करवानी चाहिए, जो अनुभवी हो।
नोज पियर्सिंग कराने से पहले नोज रिंग तैयार रखनी चाहिए, जिससे पियर्सिंग के समय तुरंत भागना न पड़े। साथ ही, ऐसा मेटल की रिंग चुनें, जिससे नाक में किसी तरह का इन्फेक्शन न हो।
नाक छिदवाने से पहले उस जगह को अच्छी तरह से साफ कर लें, जिससे किसी भी तरह का इन्फेक्शन न हो। साथ ही, नोज पियर्सिंग वाले के हाथों में दस्ताने जरूर होने चाहिए।
सभी की त्वचा अलग-अलग होती है। नोज पियर्सिंग कराने के बाद आपको दर्द भी महसूस हो सकता है, जिसके लिए पेन किलर ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करें।
पोज पियर्सिंग कराने से पहले शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूर है। ऐसा इसलिए क्योंकि नाक छिदवाने के बाद संक्रमण का खतरा कम हो।
अगर आप नाक छिदवाने जाने का सोच रही हैं, तो इन सभी बातों का जरूर ध्यान रखें, जिससे आपको आगे जाकर कोई भी परेशान न आए।
ब्यूटी और फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva