गर्मियों के मौसम में लूज टॉप पहनना काफी आरामदायक लगता हैं। लेकिन क्या आप लूज टॉप में स्टाइलिश और एलिगेंट दिखना चाहती हैं। तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए ऐसे हैक्स लेकर आए है, जो आपके लूज टॉप के स्टाइल को क्लासी बना देंगे। आइए जानते हैं।
आप लूज टॉप को स्टाइलिश और डिजाइनर बेल्ट के साथ अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। आजकल लड़कियां कॉलेज और ऑफिस में हॉट के साथ फॉर्मल लुक कैरी करने के लिए टॉप को कॉर्सेट बेल्ट के साथ पहनती हैं, जो लुक में चार-चांद लगा देता हैं।
Loose Top को स्टाइलिश बनाने के लिए फिटेड जीन्स या बैगी पैंट्स का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपकी फिगर और लुक दोनों को अट्रैक्टिव लगते है। साथ ही, लूज टॉप को आप हाई वेस्ट पैंट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप टॉप को ऑफ-शोल्डर स्टाइल देकर जींस के साथ एलिगेंट लुक दे सकती हैं। यह आपके स्टाइल में एक नया ट्विस्ट ला सकती हैं।
कानों के इयररिंग्स से टॉप की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते है। आप फंकी और स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए टॉप के साथ रॉयल और गोल्डन- सिल्वर चंकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
अगर आपके लूज टॉप की स्लीव्स लंबी हैं, तो आप कलाई से फोल्ड करके टॉप को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। यह एक नया और कैजुअल लुक देता है, जिससे आपका आउटफिट स्टाइलिश लगने लगता है। साथ ही, यह पहनने में भी बहुत आरामदायक होता है।
आजकल ज्यादातर लड़कियां लूज टॉप पहनना पसंद करती हैं लेकिन, उसी टॉप को ग्लैमरस लुक देने के लिए वह टॉप को नॉट के साथ स्टाइल करती है। ऐसा स्टाइल देखने में अट्रैक्टिव और क्लासी लगता है। साथ ही, यंग गर्ल्स कॉलेज में ऐसे लुक को कॉपी कर सकती हैं।
आप लूज टॉप को बेल्ट के साथ स्टाइल करके स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं, जो काफी यूनिक और अट्रैक्टिव लगता है। आप कर्ली हेयर स्टाइल के साथ इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
लूज टॉप में अट्रैक्टिव लुक कैरी करने के लिए आप इन हैक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik