हर किसी की चाहत चमकती दमकती त्वचा की होती है, इसके लिए लोग महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि स्किन की देखभाल के लिए कुछ घरेलू उपायों को कर सकते हैं। सोने से पहले इन चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन में निखार आता है।
ग्लिसरीन स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है, सोने से पहले स्किन पर ग्लिसरीन लगाएं, थोड़ी देर लगी रहने के बाद इसे धुल लें।
ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से स्किन में ग्लो आता है, इससे चेहरे की नमी बरकरार रहती है।
देसी घी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, रात को सोने से पहले चेहरे पर घी लगाएं और फिर 20 मिनट बाद इसे धुल लें। ऐसा करने से स्किन में ग्लो आता है।
कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इससे स्किन में निखार आता है। रात को सोने से पहले स्किन पर कच्चा दूध लगाएं और रात भर लगा रहने दें, सुबह उठकर इसे साफ करें।
सर्दियों के मौसम में स्किन को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई होती है।
स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए केसर और गुलाब जल का इस्तेमाल करें, ऐसा करने से स्किन में निखार भी आता है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com