हरसिंगार के पत्ते उबालकर पीने से क्या होता है?


By Farhan Khan12, Jan 2024 04:29 PMjagran.com

हरसिंगार के फूल

हरसिंगार के फूल देखकर मन खुश हो जाता है। इसकी खुशबू से पूरा घर महक उठता है। इसके सफेद रंग के फूल बगीचे की शोभा बढ़ा देते हैं।

सेहत के लिए फायदेमंद

आपके मन और आंखों को सुकून देने वाला यह सुंदर पौधा सेहत को अच्छा बनाए रखने में भी बहुत काम आता है। इसकी छाल और फूल कई रोगों को ठीक करने में प्रयोग में लाया जाता है।

अस्थमा में फायदेमंद

औषधीय अध्ययनों के मुताबिक हरसिंगार के पत्ते एंटी-अस्थमैटिक और एंटी-एलर्जिक गुणों से समृद्ध होते हैं। जो अस्थमा में बेहद फायदेमंद मानी जाती है।

फूलों को सूखाकर इसका पाउडर बनाए

ऐसे में आप अस्थमा का इलाज करने के लिए इसके फूलों और पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। फूलों को सुखाकर पाउडर बनाने के बाद इसे उपयोग में लाया जा सकता है।

हरसिंगार के पत्तों को उबालकर पीने के फायदे

ऐसे में आज हम आपको हरसिंगार के पत्तों को उबालकर पीने के फायदों के बारे में बताएंगे ताकि आप तमाम प्रकार की बीमारियों से दूर रह सकें।

1 गिलास पानी में हरसिंगार के पत्ते उबालें

हरसिंगार की चाय बनाने के लिए इसकी दो पत्तियां और एक फूल के साथ तुलसी की कुछ पत्तियां लीजिए और इन्हें 1 गिलास पानी में उबालें।

खांसी में फायदेमंद

जब यह अच्छी तरह से उबल जाए तो इसे छानकर गुनगुना या ठंडा करके पी लें। आप चाहें तो स्वाद के लिए शहद या मिश्री भी डाल सकते हैं। यह खांसी में फायदेमंद है।

बनाती है स्फूर्तिदायक

हरसिंगार के दो पत्ते और चार फूलों को पांच से 6 कप पानी में उबालकर, 5 कप चाय आसानी से बनाई जा सकती है। इसमें दूध का इस्तेमाल नहीं होता। यह स्फूर्तिदायक होती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com