ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सबसे शक्तिशाली ग्रह माना गया है। सूर्य के मजबूत होने से जातक को सभी कार्यों में सफलता मिलती है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है।
कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसे में जानेंगे कि कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से क्या संकेत दिखाई देते है? सूर्य के कमजोर होने से किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इनके बारे में भी जानेंगे।
कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से आत्मविश्वास में कमी आती है। इस वजह से किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है।
सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस वजह से व्यक्ति परेशानियों से घिरा रहता है।
कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत न होने पर व्यक्ति को हर काम में असफलता का सामना करना पड़ता है। इस कारण से लोग निराश होने लगते हैं।
सूर्य की कुंडली में स्थिति कमजोर होने से पिता से संबंध बिगड़ने लगते हैं और पितृ दोष का सामना करना पड़ता है।
सूर्य को मजबूत बनाने के लिए रोजाना स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और पूजा करते समय मंत्र का जाप करें।
सूर्य देव के कमजोर होने से ये संकेत दिखाई देते हैं। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com