हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है। इस व्रत रखना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी पर कौन से काम करने से बचना चाहिए?
यह व्रत हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी रखा जाता है। इस वर्ष अपरा एकादशी 02 जून 2024 को मनाई जाएगी।
अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा करने से सारे दुख दूर होने लगते हैं।
कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिसे अपरा एकादशी के दिन करने से बचना चाहिए। इन कार्यों को करने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अपरा एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से बचना चाहिए। इस दिन चावल खाने से व्यक्ति के अगले जन्म में रेंगने वाला रूप मिलता है।
अपरा एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को शैंपू, तेल और साबुन का उपयोग करने से बचना चाहिए।
अपरा एकादशी पर व्यक्ति को नाखून और बाल नहीं कटवाना चाहिए। इसे कटवाने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए हमेशा मंदिर को साफ रखना चाहिए। अपरा एकादशी के दिन मंदिर में गंदगी नहीं करना चाहिए।
साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ