अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए?


By Ashish Mishra02, May 2024 01:24 PMjagran.com

अक्षय तृतीया

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है। इन दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए?

अक्षय तृतीया कब है?

अक्षय तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को प्रातः काल 04 बजकर 17 मिनट से होगी और 11 मई को देर रात 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी।

अक्षय तृतीया पर करें ये काम

कई काम ऐसे होते हैं, जिसे अक्षय तृतीया के दिन करना शुभ माना जाता है। इन कामों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

स्नान करना

अक्षय तृतीया के दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन के सारे पाप दूर होने लगते हैं।

दान करना

अक्षय तृतीया पर दान करने के विशेष महत्व है। इस दिन ब्राह्मणों को चावल, नमक, घी, शक्कर, इमली, फल तथा वस्त्र का दान करना चाहिए।

सत्तू खाएं

अक्षय तृतीया के दिन खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दिन सत्तू खाना जरूरी होता है।

सोना की खरीदारी करें

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना अच्छा माना जाता है। इसके लिए दोपहर के समय में 12 बजकर 18 मिनट से लेकर 01 बजकर 59 मिनट तक सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त है।

मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी के मंत्र ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम: का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

शुक्रवार के दिन तुलसी में दूध चढ़ाने से क्या होता है?