हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व होता है। इस दौरान पितरों की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि पितरों की शांति के लिए क्या करना चाहिए?
जिन लोगों पर पितरों की कृपा बनी रहती है, उन्हें जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे लोगों को जीवन में कामयाब होते हैं।
कई काम ऐसे होते हैं, जिसे पितृ पक्ष में करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। इन कामों को करने से पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है।
पितृ पक्ष में पिंडदान करने का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद देते हैं। इसके साथ ही, रुके हुए कार्य भी होने लगते हैं।
पितृ पक्ष में जूता-चप्पल, वस्त्र, छाता, काला तिल और गुड़ आदि का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है और पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है।
पितृ पक्ष में पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इस दीपक में काले तिल भी डाल लें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
पितरों को प्रसन्न करने के लिए ॐ पितृगणाय विद्महे जगत धारिणी धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें। इससे जीवन में आने वाले संकट भी दूर होने लगते हैं।
पितरों के प्रसन्न होने से व्यक्ति को करियर समेत सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, कारोबार में भी मुनाफा होता है और व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।
पितृ पक्ष में करने वाले काम के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ