सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दौरान शिव जी की पूजा की जाती है। आइए जानेत हैं कि विवाह में बाधा को दूर करने के लिए इस दिन क्या करना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी 29 सितंबर 2024 को प्रदोष व्रत पड़ेगा। इस दिन शिव जी की आराधना करना बेहद शुभ माना जाता है।
पंचांग के अनुसार, 29 सितंबर को शाम 04 बजकर 47 मिनट प्रदोष व्रत की शुरुआत होगी। वहीं, इस व्रत का समापन 30 सितंबर को शाम 07 बजकर 06 मिनट पर होगा।
अगर आप भी विवाह में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो प्रदोष व्रत के दौरान शिव जी की पूजा करें। इससे शादी में आ रही बाधा दूर होने लगती है।
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करते समय शिवलिंग पर घी, शहद, दूध, दही और गंगाजल अर्पित करें। ऐसा करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्ति होती है।
प्रदोष व्रत पर 5 नारियल लेकर शिव मंदिर जाएं। ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः मंत्र का जाप करते हुए नारियल को शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा करने विवाह के योग बनते हैं।
प्रदोष व्रत के दौरान पूजा करते समय ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् मंत्र का जाप करें। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर होने लगती है।
प्रदोष व्रत के दिन माता पार्वती की पूजा करते समय सोलह श्रृंगार अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह के योग बनने लगते हैं और वैवाहिक जीवन भी मधुर होता है।
पूजा-पाठ करने के नियम को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ