गर्मियों में हेयर स्पा कराते समय इन बातों का रखें ध्यान, हेल्दी रहेंगे बाल


By Priyam Kumari13, Apr 2025 04:31 PMjagran.com

हेयर स्पा के फायदे

गर्मी के मौसम में बालों का अधिक ख्याल रखना पड़ता है। इसके लिए लोग पार्लर जाकर हेयर स्पा जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं। हेयर स्पा बालों को पोषण और आराम देने के लिए एक अच्छा सोर्स है।

हेयर स्पा कैसे कराएं?

हेयर स्पा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप गर्मियों में हेयर स्पा करा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं कि हेयर स्पा कराते समय किन बातों का ध्यान रखें।

स्कैल्प को क्लीन रखें

गर्मियों में अक्सर पसीने और धूल के कारण स्कैल्प में गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में अगर आप हेयर स्पा कराने जा रही हैं, तो सबसे पहले बालों को शैंपू से धोकर साफ करें।

नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

गर्मी में हेयर स्पा कराते समय केमिकल फ्री या नेचुरल प्रोडक्ट्स यानी एलोवेरा, ब्राह्मी, आंवला और हिबिस्कस जैसे उत्पाद का इस्तेमाल करें।

बालों को धूप से बचाएं

हेयर स्पा कराने के बाद अक्सर लोग धूप में निकल पड़ते हैं, लेकिन धूप में सीधा बाहर निकलने से बालों को नुकसान हो सकता है। इसलिए हेयर स्पा कराने के बाद कम से कम 1 दिन तक धूप से बचें।

ओवर-स्टीम न लें

गर्मियों में पहले से ही बॉडी का तापमान बढ़ा होता है। ऐसे में हेयर स्पा के दौरान ओवर-स्टीम लेने से बचें।

अधिक हेयर स्पा न कराएं

गर्मी में बार-बार हेयर स्पा कराना बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। यह बालों की हेल्दी की बजाय कमजोर और रूखा बना सकता है।

हेयर स्पा के बाद तुरंत बाल न धोएं

अगर आप हेयर स्पा करवा रहे हैं, तो बालों को कम से कम 1 दिन तक न धोएं, जिससे बालों को पूरा पोषण मिल सके।

ब्यूटी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva