गर्मियों में कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?


By Priyam Kumari09, Apr 2025 06:00 PMjagran.com

गर्मियों में कैसे कपड़े पहनें?

भारत में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में शरीर को ठंडा रखने के लिए सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूर है।

गर्मी में न पहनें ये कपड़े

ज्यादातर लोग मौसम के हिसाब से कपड़े पहनने में कंफ्यूज हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं गर्मियों में कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

मोटे फैब्रिक के कपड़े

गर्मियों में भूलकर भी मोटे कपड़े न पहनें। कई फैब्रिक ऐसे होते हैं, जो देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन इनमें गर्मी अधिक लगती है।

गहरे रंग के कपड़े

गर्मी के मौसम में हो सके तो गहरे रंग यानी काला, नीला या गहरा भूरा के कपड़े पहनने से बचें। इन रंगों के कपड़े शरीर को और गर्म कर सकते हैं।

अधिक टाइट कपड़े

आजकल हर किसी को ज्यादा टाइट कपड़ा पहनना पसंद होता है, लेकिन गर्मी के मौसम में अधिक टाइट कपड़े पहनने से शरीर में रैशेज हो सकती है।

सिंथेटिक कपड़े

अगर आप गर्मी के मौसम में सिंथेटिक जैसे नायलॉन, पॉलिएस्टर और एक्रिलिक फैब्रिक के कपड़े पहनेंगे, तो इसमें अधिक गर्मी लगेगी। इसलिए ऐसे कपड़े पहनने से बचें।

लेदर के कपड़े

गर्मियों में लेदर के कपड़े नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि ये पसीने को सोख नहीं पाता, जिससे स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

इन बातों का रखें ख्याल

गर्मी के मौसम में लोगों को सूती के कपड़े ही पहनना चाहिए। कॉटन के कपड़े पसीने को सोखने में मदद करता है और गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram