पर्स में ये 2 चीजें रखने से हो जाएंगे कंगाल


By Amrendra Kumar Yadav12, Apr 2024 05:29 PMjagran.com

वास्तु संबंधी नियम

वास्तु में प्रत्येक चीज के लिए नियम बताए गए हैं, इन नियमों को अपनाने से जीवन में खुशहाली आती है और इनको नजरअंदाज करने पर वास्तु दोष लगता है।

पर्स संबंधी नियम

वास्तु शास्त्र में पर्स संबंधी कुछ नियम भी बताए गए हैं, इन नियमों के मुताबिक पर्स में कुछ चीजें रखने की मनाही होती है।

आर्थिक रूप से परेशानी

इन चीजों को पर्स में रखने से नेगेटिविटी आती है और धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन चीजों को पर्स में रखने से बचना चाहिए।

न रखें किसी भी चीज का बिल

अक्सर यह देखा जाता है कि लोग जो भी कुछ खरीदते हैं या खाते हैं और उसका बिल अपनी पर्स में रख लेते हैं, वास्तु के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

पैसों की तंगी

पर्स में बिल और अन्य तरह के फर्जी कागज रखने से पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों के हाथ में पैसा बिल्कुल नहीं टिकता है।

न रखें चाभी और नुकीली चीजें

अक्सर लोग पर्स में घर या फिर बाइक आदि की चाभी रख लेते हैं, जबकि ऐसा करना वास्तु में उचित नहीं माना गया है।

आती है दरिद्रता

पर्स में चाभी या फिर अन्य नुकीली चीजों को रखने से नेगेटिविटी आती है और दरिद्रता आती है, ऐसा करने से आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

न रखें किसी को फोटो

वहीं पर्स में किसी मृत व्यक्ति को फोटो नहीं रखनी चाहिए, ऐसा करने से नेगेटिविटी आती है और आर्थिक तंगी का शिकार होते हैं।

पर्स में इन चीजों को रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और धन संबंधी परेशानियां होती हैं, ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com