गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। गणेश जी की कृपा से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
हालांकि गणेश जी पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए नहीं तो गणेश जी नाराज होते हैं।
गणेश जी की पूजा करते समय कभी भी टूटे चावल का उपयोग नहीं करना चाहिए। इनका प्रयोग करने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा के वक्त कोई भी नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए। ऐसा करने से पूजा का शुभ फल नहीं मिलता है।
गणेश जी की पूजा करते समय कभी भी तुलसी के पत्ते नहीं अर्पित करने चाहिए। गणेश जी की पूजा में तुलसी अर्पित करने से पूजा का फल नहीं मिलता है।
वहीं, पूजा के समय कभी भी सूखे हुए फूलों का उपयोग नहीं करना चाहिए। इन फूलों का इस्तेमाल करने से जीवन में परेशानियां आती हैं।
गणेश जी की पूजा के समय केतकी के फूल अर्पित करने से बचना चाहिए। केतकी का फूल अर्पित करने से गणेश जी रुष्ट होते हैं।
वहीं, गणेश जी को गेंदा के फूल अतिप्रिय होते हैं, इसलिए उनकी पूजा करते समय गेंदे के फूल जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है।
गणेश जी की पूजा करते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com