पुरुषों से लेकर महिलाएं तक चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए तमाम तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकती हैं। आइए इन गलतियों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
बार-बार चेहरे को छूने से हाथ की गंदगी और बैक्टीरिया त्वचा पर ट्रांसफर हो जाते हैं, जिससे स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। चेहरे को छूने की आदत पर कंट्रोल करें।
मेकअप हटाए बिना सोने से त्वचा के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे और दाग-धब्बे हो सकते हैं। ऐसे में हमेशा सोने से पहले मेकअप को अच्छी तरह रिमूव करें।
धूप में बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर जाने से त्वचा पर यूवी किरणों का असर पड़ता है, जिससे टैनिंग, सनबर्न और झुर्रियां हो सकती हैं। घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं।
आंखों को बार-बार रगड़ने से रैशेज और झुर्रियां पड़ने लगती हैं, क्योंकि आंखों के आसपास की त्वचा बहुत सॉफ्ट और सेंसिटिव होती है।
टूथपेस्ट का इस्तेमाल मुंहासों के उपचार के लिए किया जाता है, लेकिन यह आपकी त्वचा में जलन और सूजन पैदा कर सकता है। ऐसे में टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com