शादियों में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए काफी लड़कियां महारानी जैसी ज्वेलरी को ढूंढने लगती हैं। क्या आप भी उन्हीं लड़कियों में से हैं? तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए Pavitra Punia की रॉयल ज्वेलरी लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ट्रेडिशनल ज्वेलरी ने अपनी खास पहचान बनाई है। इनका मैट फिनिश आपको रॉयल और क्लासिक लुक देता है, जो खासकर शादियों में एक अलग ही छाप छोड़ता है। आप इन्हें शादी के रेड लहंगे के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।
एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ खूबसूरत डायमंड नेकलेस को कैरी किया है। यह देखने में काफी रॉयल लुक दे रहा है। साथ ही, आप नेकलेस को ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस या शिमरी साड़ी के साथ मॉडर्न लुक लेने के लिए पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस के यह डिजाइनर नेकलेस, इयररिंग्स और कड़े देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। नई-नवेली दुल्हन शादी में जाने के लिए एक्ट्रेस की इन ज्वेलरी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं।
आप क्लासी साड़ी और लहंगे के साथ एक्ट्रेस के इस डिजाइनर चोकर नेकलेस को कैरी कर सकती हैं। साथ ही, यह लहंगे को भी स्टाइलिश लुक देगा।
आप अपने हर आउटफिट में महारानी जैसा लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के इस हैवी और रॉयल दिखने वाले हार को पहन कर सकती हैं। एक्ट्रेस का यह स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हार लड़कियों के साथ-साथ महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं।
एक्ट्रेस ने सूट के साथ इस खूबसूरत एलिगेंट नेकलेस को स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स हार को ऑफिस में गॉर्जियस लुक कैरी करने के लिए स्टाइल कर सकती हैं। यह नेकलेस आपको शादी में भी स्टाइलिश लुक देगा।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@pavitrapunia_)